23 जनवरी को होगी साहिबगंज डीसी से पूछताछ, ED ने भेजा समन, 1000 करोड़ का है मामला
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के जरिए की गई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच की दिशा हर दिन आगे बढ़ रही है. इस मामले में अब ईडी ने साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव को समन भेजकर पूछताछ के लिए एजेंसी के रांची दफ्तर में बुलाया है. जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को ईडी ने साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
दफ्तर:आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर शिकंजा कसने के बाद यह तीसरा मामला होगा जब किसी आईएस रैंक के अधिकारी को ईडी ने पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर बुलाया है. 23 जनवरी को एजेंसी के एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर में साहिबगंज डीसी को अवैध खनन से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा.
साहिबगंज डीसी के रूप में रामनिवास यादव की तैनाती साल 2020 में हुई थी, इसके बाद वहां भारी पैमानें पर अवैध खनन हुआ है. ईडी ने भी खुलासा किया है कि बीते दो ढाई सालों में साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए 100 करोड़ की अवैध कमायी की गई.