अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित *”सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल”, न्यू अशोक नगर मंगलवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विद्यालय के निदेशक डॉ० दीपक कुमार सिन्हा, श्री रमाकांत प्रसाद, श्री आर० पी० भारती एवम डॉ० पी० बंदोपाध्याय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एक स्वागत गान और गणेश वंदना से किया गया
इस प्रदर्शनी में विद्यालय के सीनियर सेक्शन (कक्षा-5 से कक्षा-9) के बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान एवम टेक्नोलॉजी तथा इन्वार्नमेंटल साइंस पर आधारित करीब 50 से अधिक मॉडल्स तथा जूनियर सेक्शन (कक्षा-1 से कक्षा-4) के बच्चों के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित 125 से अधिक मॉडल्स प्रदर्शनी के लिए लगाया गया.
इस साइंस एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में लगाए गये सभी मॉडलों में से प्रथम सात मॉडल्स को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
इन छात्रों को किया गया पुरस्कृत : –
प्रथम पुरस्कार के रूप में स्मार्ट सीटी (कक्षा-9) को, द्वितीय पुरस्कार सम्मलीत रूप से हेमो डायलॉयोसिस सिस्टम (कक्षा-9) एवम क्रॉप प्रोटेक्शन (कक्षा-8) को, जबकि तृतीय पुरस्कार के लिए सम्मलित रूप से स्मार्ट विलेज (कक्षा-7) एवम वैक्यूम क्लीनर (कक्षा-6) को तथा चतुर्थ पुरस्कार संयुक्त रूप से विंड टरबाईन (कक्षा-8) एवम डी०एन०ए० (कक्षा-9) को दिया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा सिन्हा, उप प्राचार्य श्री अक्षय कुमार सिंहा, वरिष्ट शिक्षक श्री निर्मल कुमार चौधरी, श्री संदीप कुमार, श्री पुरषोत्तम पाण्डेय, श्री विवेक कुमार सिंह, श्री धीरज कुमार, श्रीमति उजमा शानी, श्रीमति सुनीता धार, श्रीमती अंजू कुमारी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती नाफिश फातिमा, सुश्री अजविया फातेमा, सुश्री तब्बसूम खातून, श्रीमती मीना सामद, श्रीमती जोशीला कुमारी, श्रीमती मनीषा कुमारी, श्रीमती अर्शी बानो का मुख्य रूप से योगदान रहा.