झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा के पहले चरण की सफलता के बाद अब दूसरे चरण की खतियानी जोहार यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है .
खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी से शुरू हो रहा है . झारखंड के कोडरमा से इसकी शुरुआत की जाएगी . 18 जनवरी को गिरिडीह , 23 जनवरी को सिमडेगा , 24 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम , 31 जनवरी को सरायकेला – खरसावां एवं 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यक्रम होगा .
रांची के हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय ( कैम्प ) में वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई . इसमें 17 जनवरी से शुरू हो रही खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की सफलता को लेकर विचार – विर्मश किया गया
इसे भी पढ़ें : दही खाओ-इनाम पाओ, 17 जनवरी को होगी प्रतियोगिता