केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर में विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया. हमारी सरकार जब से बनी है देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, बाहरी घुसपैठिए के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार हेमंत सोरेन की सरकार है. यहां की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को घुसाने का काम कर रही है. साथ ही यहां की आदिवासी बहन-बेटियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यह सरकार बहन-बेटियों की मदद नहीं कर रही हैं. अभी तक कुछ भी काम नहीं किया.
अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटें जीता कर भेजिए और प्रचंड बहुमत की सरकार बनाइए. साथ ही बजट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को टैक्स में छूट देने का काम किया.