गुजरात के सुरेंद्रनगर के समीप थाना क्षेत्र में एक बच्ची की अंत्येष्टि के बाद शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची के शव को सुरेंद्रनगर और फिर राजकोट सिविल अस्पताल ले गई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर मृत बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जन्म के बाद से ही दिल में छेद होने के कारण बच्ची का 25 फरवरी को इलाज किया जा रहा था.
उसके माता-पिता बच्ची का इलाज सुरेंद्रनगर के सरकारी अस्पताल में करा रहे थे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था. बच्ची के मौत के बाद उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन दफनाने के कुछ देर बाद ही बच्ची का शव वहीं पर अस्त-व्यस्त हालत में मिला. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को थाणे के सरकारी अस्पताल ले गई.
डॉक्टरों ने जब बच्ची की दोबारा जांच की, तो पता चला कि बच्ची के गुप्तांग से छेड़छाड़ की गई है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसके शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. बच्ची के शव को राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया है. वहीं दूसरी ओर बच्ची के परिजनों का आरोप है कि मृतक बच्ची के साथ कब्र से निकालकर दुष्कर्म किया गया है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने बच्ची के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए राजकोट भेज दिया है.