सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Frontline News Desk
2 Min Read

अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को ‘वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉक्टर दीपक कुमार सिन्हा और आर० पी० भारती के द्वारा किया गया.

 

 

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत एक स्वागत गान के साथ किया गया. इसके बाद प्राचार्या सुषमा सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. इसमें खेलकूद के महत्व को बतलाया गया. इसके बाद हेड बॉय ने मशाल जलाकर खेल की शुरुआत की. इस खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के *सीनियर और जूनियर सेक्शन (कक्षा-1 से कक्षा-9) के बच्चों ने भाग लिया.

- Advertisement -

 

इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को क्लास और एज के अनुसार ग्रुप में बांट कर विभिन्न प्रकार के इवेंट्स कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से 100, 200, 400 मीटर का रेस, 4×100 मीटर रिले दौड़, लौंग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, शॉर्ट पुट थ्रो, जेवेलिन थ्रो, थ्री लेग रेस, मैथमेटिक्स रेस, जलेबी रेस, सैक रेस, बलून रेस आदि कई प्रकार के इवेंट्स कराया गया.

 

प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

 

- Advertisement -

इस मौके पर मुख्य उपस्थित डॉ० दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद की भावना को जागृत करना बहुत जरूरी है.

 

- Advertisement -

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य श्री अक्षय कुमार सिंहा, वरिष्ठ शिक्षक श्री निर्मल कुमार चौधरी, श्री संदीप कुमार, श्री पुरषोत्तम पाण्डेय, श्री विवेक कुमार सिंह, श्रीमति सुनीता धार, श्रीमती अंजू कुमारी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमति उजमा शानी, श्रीमती नाफिश फातिमा, धीरज कुमार, सुश्री अजविया फातेमा, सुश्री तब्बसूम खातून, श्रीमती मीना सामद, श्रीमती मनीषा कुमारी, श्रीमती अर्शी बानो का मुख्य रूप से योगदान रहा.

Share This Article