रामनवमी जुलूस पर हिंसा की आग बंगाल और बिहार के बाद झारखंड तक पहुंच गई है. बीती रात शुक्रवार (31 मार्च) को जमशेदपुर के हल्दीपोखर इलाके में रामनवमी जुलूस पर पथराव हुआ. पुलिस की गाड़ी तोड़ी गई. करीब 5 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है…
जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में कुछ लोगों ने रामनवमी जुलूस निकालने का विरोध किया. इसके बाद हालात बिगड़ने लगे. जुलूस को रोकने से गुस्साए लोग बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और रेलवे फाटक के ऊपर रेलवे ब्रिज को जाम कर दिया. दोनों तरफ से जमकर भड़काऊ नारेबाजी हुई….
घटना के बाद लोग सड़क पर उतर कर गुनाहगारो के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं… लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई की जाए साथ ही साथ सीओ को भी यहां से हटाया जाए…