झारखंड के छात्र संगठन नई नियोजन नीति का करेंगे विरोध, व्यापक होगा आंदोलन

Frontline News Desk
2 Min Read

झारखंड में प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड सरकार हाईकोर्ट में नियोजन नीति रद्द होने के बाद 2016 के नीति के आधार पर जेएसएससी की परीक्षा आयोजन होना है.

जिसमें 60–40 का नियम अपनाया गया है, मतलब 60% झारखंडी छात्र और 40% झारखंड राज्य के बाहर के भी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड के छात्र संगठन के द्वारा चेतावनी दी गई है कि 10 मार्च को इसका विरोध किया जाएगा.

 

- Advertisement -

 

छात्र संघटन 60–40 नीति मान्य नहीं होने को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाएंगे. प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री विधानसभा में 13 मार्च को नियोजन नीति के संबंध में 60-40 के संदर्भ में विधानसभा में कुछ वक्तव्य को रखने वाली है. इसी को लेकर झारखंड के छात्र नेता सरकार को आगाह करने के लिए 10 मार्च को विरोध हेतु सरकार का विरोध करेंगे. बताया जा रहा है कि आंदोलन की अगुआई छात्र नेता मनोज यादव ,देवेंद्र नाथ महतो,जयराम महतो समेत कई और लोग करेंगे. आंदोलन में 8 छात्र संगठनों का पूरा सहयोग मिलेगा.

छात्र नेताओं में देवेंद्र नाथ महतो,जयराम महतो ,गुलाम हुसैन ,संजय मेहता ,अरुण शंकर, योगेश भारती, इमाम शफी  समेत अन्य छात्र नेताओं के साथ साथ झारखंड में जेएसएससी जेपीएससी की तैयारी करा रहे शिक्षक भी इस आंदोलन में बखूबी समर्थन करने की सूचना मिल रही है.

शिक्षक संगठन में स्मृति ऐश्वर्य,  विनय सर, राकेश पांडे,प्रकाश पोद्दार, कुणाल प्रताप सिंह, संजय तिवारी, पवन झा, अनुज अग्रवाल, रोशन सर , राजेश ओझा, विशाल सर, अनिल कुमार,  समेत विभिन्न शिक्षक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर शिक्षक एवं सभी छोटे बड़े यूट्यूबर छात्र एवं छात्राएं आंदोलन में शिरकत  या समर्थन करेंगे.

 

- Advertisement -
Share This Article