सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अनुभवात्मक शिक्षा के तहत ‘अंडमान और निकोबार आइलैंड‘की एक सप्ताह की यात्रा की. यात्रा के दौरान छात्रों को इस द्वीप समूह की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को जानने का अवसर मिला. बच्चों ने वहां की राजधानी पोर्ट ब्लेयर की यात्रा की. बच्चे ‘कालापानी’ के नाम से विख्यात सेल्यूलर जेल भी गए. उसी दिन शाम को छात्रों ने सेल्यूलर जेल में ही ऐतिहासिक घटना को प्रकाश और ध्वनि द्वारा रोमांचक शो देखा.
समुद्र तट का क्रिस्टल क्लियर जल ‘अंडमान द्वीप समूह‘ का मुख्य आकर्षण था. बच्चों ने दुनिया के शीर्ष समुद्र तटों हैवलॉक द्वीप, नील द्वीप, राधानगर बीच, एलीफेंट बीच आदि भी देखा. वहां उन्होंने बीच पर स्कूबा डाइविंग, जेट स्की की सवारी, स्नोर्केलिंग का मजा लिया, और पानी के खेलों में रुचि रखने वालों ने अनेक प्रकार के खेलों का आनंद उठाया.
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा ने छात्रों के लिए एक शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक यात्रा की व्यवस्था के लिए स्कूल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.