जिले में लूटपाट की घटना घटी है. घटना मंगलवार (4 अप्रैल) सरेशाम की है. अपराधियों ने फल व्यापारी की पिटाई कर लगभग 8 लाख की लूट कर ली. घटना में फल व्यापारी घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बैखौफ अपराधियों ने सरेशाम लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने फल व्यापारी के संग मारपीट कर लूटपाट कर ली.
बताया गया कि मो. तबरेज फल का कारोबार करता है. मंगलवार को वह अपने कर्मी बेंगाबाद थाना इलाके के खुटरी निवासी चंद्रशेखर साहू के साथ बकाया वसूली करने गावां, तिसरी के इलाके में गया था. इलाके से तगादा करने पर लगभग 9 लाख रुपया जमा हुआ. इस रकम को लेकर दोनों बाइक पर वापस गिरिडीह शहर आ रहा था. इसी दौरान जमुआ थाना इलाके के चितरडीह के पास अपराधियों ने धावा बोलकर पहले तबरेज की पिटाई की उसके बाद रकम को लूट लिया. घटना के बाद एम्बुलेंस से से तबरेज को अस्पताल लाया गया. यहां पर तबरेज का इलाज किया गया और उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.