होली के बाद विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. विपक्ष ने हंगामे का आगाज कर दिया है. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. 60-40 नाय चलताऊ का नारा बुलंद किया. युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इस्तीफे की मांग की. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि ये तो जगजाहिर है कि हेमंत सरकार लोगों को भरमाने का काम कर रही है. युवाओं को नौकरी देना इस सरकार का उद्देश्य नहीं है. वही बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि ओपन फॉर ऑल नियोजन नीति का बीजेपी पूरी तरह से विरोध करती है, हेमंत सरकार में युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सवाल पूछ सकें इतना हक उनके पास नहीं है.