नए महीने अप्रैल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, पढ़ें सब कुछ
शनिवार से नए महीने अप्रैल 2023 की शुरुआत हो रही है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं, जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालेंगे. एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष भी शुरू होता है. आइये डालते हैं इन नियमों पर एक नजर.
महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां LPG सिलेंडरों के दामों में बदलाव करती हैं. पिछले महीने भी गैस के दामों में वृद्धि देखी गई थी. घरेलू गैस के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम 350 रुपये बढ़ाए गए थे. शनिवार को भी गैस के दामों में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी गैस के दामों में भी कुछ नया देखने को मिलेगा. वहीं, पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी नजर रखनी होगी.
अप्रैल के पहले दिन से ही सोने के गहनों की बिक्री के नियम बदल जाएंगे. सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अप्रैल से 4 अंकों के बजाए 6 अंकों वाले हॉलमार्क मान्य होंगे. यह नियम नए गहनों पर प्रभावी होंगे. बता दें, ग्राहक अपने पुराने गहनों को बिना हॉलमार्क के भी बेच सकते हैं.