चाचा की नापाक करतूत, 8वीं की छात्रा बनी मां

Frontline News Desk
2 Min Read

जिला के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक 16 वर्षीय छात्रा बीती रात सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा है. घटना के बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद डीईओ सुनील शेखर, अतिरिक्त जिला पदाधिकारी पीयूष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की और लेखा पदाधिकारी एसएस माधुरी मिंझ 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन कर शनिवार को स्कूल पहुंचे.

 

डीईओ ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, फिलहाल वे सदर अस्पताल में भर्ती है. दरअसल, कस्तूरबा गांधी की आठवीं कक्षा की एक छात्रा को बीती रात पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांचोपरांत गर्भवती होने की बात पता चला. इसके बाद उसे लेबर रूम में ले जाया गया, जहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई.

 

- Advertisement -

इसं संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा का अपने गांव में चाचा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सूचना है कि चाचा पहले से ही शादीशुदा है. इस मामले पर गांव में 16 जुलाई 2022 को एक बैठक भी हुई थी, जिसमें दोनों को बॉन्ड लिखा कर अलग रहने की बात कही गई थी. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर 10,00,000 रुपए जुर्माना वसूलने की बात हुई थी, जिसके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रा का 2 अगस्त को एडमिशन करा दिया गया था.

Share This Article