बीजेपी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर पांकी में हुई सांप्रदायिक घटना का मामला उठाया. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि आखिर मस्जिद के अंदर पत्थर और पेट्रोल बम कैसे आए. इस दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने उनकी बयान का विरोध शुरू कर दिया. इससे शशिभूषण गुस्सा हो गए. दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. स्पीकर ने संसदीय कार्यमंत्री से मामले पर जवाब देने को कहा. मंत्री ने कहा सरकार ने इसपर संज्ञान ले लिया है.