मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरेंद्र राम को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा गया

Frontline News Desk
2 Min Read

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है. इससे पहले वीरेंद्र रात को रांची की विशेष पीएमएमए अदालत के सामने पेश किया गया. जानकारी के अनुसार ईडी के वकील ने 10 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन न्यायाधीश पीके शर्मा ने 5 दिन की रिमांड देने का फैसला किया. बुधवार की देर रात वीरेंद्र राम को ईडी ने पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था. इसके बाद आज यानि गुरूवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया,  मेडिकल के बाद विशेष पीएमएलए अदालत में वीरेंद्र राम को पेश किया गया.

ईडी सूत्रों की मानें तो बरामद जेवरात के अलावा 125 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के कागजात भी मिले हैं. ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े 24 ठिकानों पर ईडी ने रेड डाला. जहां मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की गई थी. ईडी के अधिकारी छापेमारी के बाद वहां से निकल गए. जानकारी के मुताबिक एक पेन ड्राइव भी मिला है, जिसमें कई तरह के डेटा हैं, कहा जा रहा है कि उस पेनड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सबूत हैं. जिसके बाद कई और लोग ईडी की रडार में आने वाले हैं.

 

 

- Advertisement -
Share This Article