राज्यभर में 16 जनवरी 2023 से NHM के 8 हजार अनुबंधकर्मी आंदोलनरत है. सरकार के उदासीन रवैये के कारण 24 जनवरी से राजभवन के पास आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इस दौरान कई अनुबंधकर्मियों की हालत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फिर भी सरकार की ओर से कोई वार्ता के लिए नहीं आया है. अब विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो समेत कई विधायक भी उनकी मांगों के समर्थन में उतर आए हैं. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुबंधकर्मियों को स्थाई करने की कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही लिखा है कि अनुबंधकर्मियों में लगभग सभी मूलवासी हैं. इसके बाद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.