Burmu : गुरुगाई पंचायत में जलापूर्ति पाईप लाइन योजना हुई पूरी,जल्द होगी पानी की सप्लाई, उक्त जानकारी देते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कही की गुरुगाई पंचायत अंतर्गत पतरा टोली,इटहे, मोहनपुर,खिजुर टोला के ग्रामीणों को जल्द स्वछ पानी दी जाएगी जिसकी प्रकिया पूरी कर ली गयी है।सितंबर तक हर हाल में घर घर पानी पहुँचेगा, इसके लिए पीएचडी विभाग की ओर से जल सहिया को नियुक्त किया गया है कि जल्द से जल्द पानी कनेक्शन के लिए प्रति घर 50 रुपये,कनेक्शन रसीद काटने का काम पूरा करें।हेसलपिरी तथा खाखरा पंचायत का भी योजना बनाया गया है।बैठक में पीएचडी के जय,गुरुगाई मुखिया एमएन टोप्पो,सोनी पाहन, रेणु तिर्की,सहित जल सहिया उपस्थित थे।