बर्ड फ्लू को लेकर यह क्या बोल गए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ?

Frontline News Desk
1 Min Read

एक तरफ राज्य में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है जो सरकार के लिए चिंता का विषय है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहते हैं कि बर्ड फ्लू के समय जमकर मुर्गा खाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह बयान उस समय में आया है, जब बोकारो के बाद रांची में बर्ड फ्लू के मामले प्रकाश में आए हैं और इसको लेकर पशुपालन विभाग चिंतित है.

 

विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मजाकिया लिहाज में कहा कि जब कभी भी बर्ड फ्लू का हल्ला होता है हम जमकर चिकन खाते हैं. चिकन खाइए, लेकिन ज्यादा भूनकर तो कुछ नहीं होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू के कुछ मामले प्रकाश में आए हैं. जिसके बाद पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे.

Share This Article