साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन में ईडी के गवाह जनार्दन यादव ने जान से मारने की नीयत से उनपर फायरिंग की शिकायत की गई है. गवाह का दावा है कि ईडी की गवाही से मुकरने के लिए अपराधियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.
इस मामले में जेल में बंद ईडी के मनी लाउंड्रिंग के आरोपी बच्चू यादव के कहने पर हत्या करने की साजिश का अंदेशा गवाह ने जतया है. बच्चू यादव के खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के ऑनलाइन सिस्टम के जरिए एफआईआर करायी गई है . ईडी के सहायक निदेशक को भी पत्राचार कर मामले की जान गई है. गौरतलब है कि 1000 करोड़ के अवैध गिरफ्तार बच्चू यादव साहिबगंज का पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है. बच्चू के खिलाफ पूर्व में साहिबगंज में हत्या , डकैती समेत 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : देवघर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, झारखंड भेदने की बनी रणनीति