योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे बाबा दरबार, की पूजा अर्चना

Frontline News Desk
1 Min Read

योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें जल संकल्प कराया गया. इसके पश्चात योग गुरु बाबा रामदेव ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया. पूजा के बाद मौके पर उपस्थित देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने योग गुरु बाबा रामदेव को बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ ही उपायुक्त ने पूजा के पश्चात योग गुरु बाबा रामदेव को भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न और बाबा मंदिर का प्रसाद प्रदान किया.

 

बता दें कि बाबा रामदेव गिरिडीह में जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद वापसी के क्रम में देवघर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन किया. पूजा-अर्चना करने बाद मौके पर पत्रकारों द्वारा उनसे पारसनाथ कार्यक्रम के बारे में पूछा गया, लेकिन योग गुरु ने बाबा रामदेव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए कामना की.

Share This Article