झारखंड में इस पोस्ट के लिए 26 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखण्ड में डिप्लोमा पास के लिए सरकारी नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में डिप्लोमा स्तर के पदों पर भर्ती के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित वाली झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (नियमित और बैकलॉग) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। खान निरीक्षक, जूनियर इंजीनियर, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और पाईप लाईन इंस्पेक्टर के कुल 176 पदों पर भर्ती वाली इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार, 26 जनवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2022 को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 11 जनवरी थी, जिसे आयोग ने 12 दिसंबर को अधिसूचना जारी करते हुए बढ़ाकर 26 जनवरी तक दिया था।

 

ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण पंजीकरण के लिए विंडो 26 जनवरी की मध्य रात्रि तक ओपेन रहेगी

Share This Article