अंचल अधिकारी ने हिसरी के 50 से ज्यादा लोगों पर कराया मामला दर्ज, धमकी देने का आरोप

Frontline News Desk
2 Min Read

 

बुढ़मू के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के हिसरी में 50 से ज्यादा लोगों पर धमकी देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार संदीप महतो, आशीष महतो, रामसेवक महतो, रामजी महतो, राजकुमार महतो, सहित 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

 

मामले को लेकर अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने बुढ़मू थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि हिसरी गांव में संतोष महतो ने सरकारी भूमि पर मकान बना लिया है और ग्रामीण उक्त मकवान को तुड़वाने की मांग कर रहे थे.

- Advertisement -

करवाई के आश्वासन पर उग्र हुए ग्रामीण शुक्रवार को भी लगभग 12 बजे ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ के कक्ष में घुसकर सीओ से संतोष महतो पर करवाई की मांग करने लगे.

 

अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया की फॉर्म 2 के तहत एक बार संतोष महतो को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है, दूसरे नोटिस को आज जारी किया जा रहा है. पूरी प्रक्रिया पालन करते हुए अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण उग्र होकर नारेबाजी करने लगे. जिससे उत्पन्न तनाव को देखते हुए सीओ ने बुढ़मू थानेदार को सूचना देकर पुलिस बल बुला लिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

 

हंगामे के बाद सीओ ने पांच नामजद समेत 50 अन्य के विरुद्ध बुढ़मू थाना में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने,धमकी देने समेत अन्य विधि सम्मत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया है.

- Advertisement -
Share This Article